75 हजार से भी कम कीमत में आती है TVS की ये शानदार स्कूटी, माइलेज देती है 48kmpl

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

TVS Scooty Zest

आज के महंगाई के समय में सभी लोग एक ऐसी स्कूटर की तलाश में रहते हैं, जिसकी कीमत भी कम हो और परफॉर्मेंस से लेकर माइलेज तक के मामले में बेहतरीन हो। तो TVS Scooty Zest आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकती है। इस स्कूटर की कीमत भी कम है और फीचर्स से लेकर लुक के मामले में ये है भी बेहद कमाल। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

TVS Scooty Zest के फीचर्स

बता दें कि सुविधा के लिए आपको TVS Scooty Zest में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, एलईडी टेललैंप, फ्रंट ग्लवबॉक्स, ड्यूल टोन सीट, पार्किंग ब्रेक, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, एसबीटी ब्रेकिंग, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटीस्किड ट्यूबलैस टायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा भी स्कूटर में कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और माइलेज

TVS Scooty Zest में सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के सपोर्ट वाले 109.7cc सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7500 rpm पर 7.81 PS की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 8.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बात करें अगर माइलेज की तो ये स्कूटर आपको लगभग 48kmpl तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।

TVS Scooty Zest की कीमत

अंत में बात की जाए अगर कीमत की तो TVS Scooty Zest की कीमत भारतीय मार्केट में 74,456 रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 75,818 रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।

Ankit Singh

Ankit Singh

Ankit Singh hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.

Related Post