Hero Electric इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश करने में लगी हुई है। कंपनी की ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है Hero Atria, जो फिलहाल किफायती कीमत में लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बनी हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लुक से लेकर तगड़े फीचर्स तक की भरामार है, जिसके साथ हीं इसमें बेहतरीन रेंज भी मिल जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Hero Atria Electric Scooter के फीचर्स
Hero Atria Electric Scooter के फीचर्स की बात करें अगर तो इस स्कूटर में सुविधा के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट ,एलइडी डिस्पले ,फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ,एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, किलेस एंट्री, नेवीगेशन बटन, बूट स्पेस, साइड इंडिकेटर, साइड मिरर, बैकलाइट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि शानदार परफॉर्मेंस के लिए Hero Atria Electric Scooter में कंपनी ने 51.2 V/30 Ah की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से इसे एक बार चार्ज करके पूरे 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं इसमें 250 W के पावरफुल हब मोटर को भी जोड़ा गया है, जो इस स्कूटर को बेहतरीन पावर के साथ 25 km/Hr की टॉप स्पीड भी प्रदान करता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
Hero Atria Electric Scooter की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Hero Atria Electric Scooter एक बेहतरीन स्कूटर विकल्प बन सकती है, जिसे आप भारतीय मार्केट में महज 77,690 रुपए की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।