Yamaha कंपनी सिर्फ बाइक्स के मामले में ही नहीं बल्कि स्कूटरों के मामले में भी लोगों के दिल पर राज करती है। कंपनी की कई बेहतरीन स्कूटरों में से एक Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid भी है, जिसके लुक से लेकर फीचर्स तक बेहद ही शानदार हैं।
इस स्कूटर पर लोग आज भी जान लुटाते हैं और इसे जमकर खरीदते भी हैं। खास बात तो यह है कि ये स्कूटर काफी शानदार इंजन से लैस है, जो धांसू माइलेज भी प्रदान करता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के फीचर्स
ग्राहकों की सुविधा के लिए Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्राइट हैलोजन हेडलाइट, फुल-एलईडी हेडलाइट सेटअप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ब्लुटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर और फ्यूल गेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसके साथ आपको Y कनेक्ट ऐप की सुविधा भी मिल जाती है।
इंजन और माइलेज
परफॉर्मेंस की बात करें अगर तो Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid को 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस रखा गया है, जो 6,500rpm पर 8bhp और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन एयर कूल्ड और फ़्यूल इंजेक्टेड (Fi) है।
इसके साथ ही बता दें कि Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में हाइब्रिड पावर असिस्ट इंजन है, जो स्कूटर के रुकने पर इंजन से बिजली काट देता है। इससे फ्यूल की खपत कम होती है। साथ ही, इसमें एक ऑनबोर्ड बैटरी भी है, जिसे एसएमजी चार्ज करता है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid को भारतीय मार्केट में 85,300 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 95,730 रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।