Yamaha की स्पोर्ट्स बाइक भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी फेमस हैं और ऐसी ही एक बाइक है Yamaha MT 15 V2, जो फिलहाल कई बड़ी कंपनियों के लिए काल बनी हुई है। ये बाइक बेहद ही शानदार स्पोर्टी लुक के साथ आती है, जिसमें आपको काफी बेहतरीन सुविधाएं भी मिल जाती हैं और इसकी कीमत भी किफायती है। ऐसे में सभी लोगों के लिए ये बाइक काफी शानदार विकल्प बन सकती है।
Yamaha MT 15 V2 के फीचर्स
Yamaha MT 15 V2 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस धांसू बाइक में आपको LED हेडलाइट व टेललाइट, LED पोज़िशन लाइट, Digital स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गॉज, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, वीवीए इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, वाय-कनेक्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि Yamaha MT 15 V2 में कंपनी ने 155cc का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 10000 rpm पर 18.4 PS की अधिकतम पावर और 7500 rpm पर 14.1 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड कॉन्सटेंट मेष गियरबॉक्स और Wet, Multiple Disc क्लच भी दिया गया है।
Yamaha MT 15 V2 की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Yamaha MT 15 V2 को भारतीय मार्केट में 1.68 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.74 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।