Yamaha कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए मशहूर तो है ही, साथ ही कंपनी ने कई बेहतरीन स्कूटरों को भी मार्केट में लॉन्च किया है। इन्हीं में से एक Yamaha Aerox 155 भी है। ये स्कूटर बिल्कुल प्रीमियम लुक के साथ आती है, जिसमें फीचर्स भी ब्रांडेड दिए गए हैं। हालांकि इन सब के बावजूद भी ये स्कूटर आपको किफायती कीमत में मिल जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Yamaha Aerox 155 के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर Yamaha Aerox 155 में आपको USB चार्जिंग सॉकेट, 25-लीटर अंडर सीट स्टोरेज, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमैटिक, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, साइलेंट स्टार्ट मोटर, 12V पावर सॉकेट, स्प्लिट सीट डिज़ाइन और एयरोडायनामिक बॉडी पैनल के साथ डिस्क फ़्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क्स, सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक अप फ़्रंट, 14-इंच के अलॉय व्हील, LED DRLs के साथ ट्विन-पॉड, LED हेडलाइट्स, LED टेल लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और एक्सटर्नल फ़्यूल कैप जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Yamaha Aerox 155 में कंपनी ने 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, फ़्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया है, जो 8,000rpm पर 15bhp की पावर और 6,500rpm पर 13.9Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसमें Dry, Centrifugal Automatic कल्च के साथ V-Belt Automatic गियरबॉक्स भी मिल जाता है। माइलेज की बात करें अगर तो ये धांसू स्कूटर लगभग 48.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है।
Yamaha Aerox 155 की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Yamaha Aerox 155 को भारतीय मार्केट में 1.48 लाख रुपए से लेकर 1.51 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।