क्या आप एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है, जिसकी वजह से आप इसे खरीद नहीं पा रहे हैं। तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि हम आपको आज एक शानदार फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ आप महज 15,000 रुपए की डाउनपेमेंट कर आसान कीमतों पर Hero HF Deluxe जैसी बाइक को अपना बना सकते हैैं।
गौरतलब है कि हीरो की बाइक्स सॉलिड मजबूती से लेकर हर एक चीज में अव्वल दर्जे पर आती हैं। इस बाइक का भी कुछ ऐसा ही है। पावरफुल इंजन हो या फिर सॉलिड मजबूती हर एक एंगल से ये बाइक आपके लिए परफेक्ट विकल्प बन सकती है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको काफी बेहतरीन माइलेज भी मिल जाता है। तो आइए जानते हैं इस बाइक के शानदार फाइनेंस प्लान के बारे में –
Hero HF Deluxe की एक्सशोरुम कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Hero HF Deluxe को महज 69,273 रुपये तक की शुरूआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 85 हजार रुपए तक पहुंच जाती है।
हालांकि कम बजट होने के कारण अगर आप इस नई बाइक को शोरुम कीमत पर खरीद नहीं पा रहे हैं, तो कंपनी इस बाइक पर आसान EMI PLan भी प्रदान कर रही है, जिसके तहत आप आसान किस्तों पर इस बाइक को खरीद सकते हैं।
Hero HF Deluxe का आसान फाइनेंस प्लान
कंपनी द्वारा दिए गए नए फाइनेंस प्लन के तहत आप Hero HF Deluxe को महज 15,000 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ इस बाइक को घर ले जा सकते हैं। वहीं इसके बाद आपको 2 साल तक महज 2,000 रुपए की मंथली EMI का भुगतान करना होगा, जिसपर बैंक द्वारा 8 से 9 प्रतिशत का ब्याज चार्ज कर सकती है।
Hero HF Deluxe का इंजन और माइलेज
बता दें कि Hero HF Deluxe में 97.2सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.2बीएचपी का पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
माइलेज की बात करें तो Hero HF Deluxe में आपको 83 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं भिड़-भाड़ वाले एरिया में भी ये बाइक आपको 65-70 km/L का माइलेज देने में सक्षम है।