Volvo कंपनी दुनियाभर के ऑटोमोबाइल मार्केट में अपने पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों के लिए फेमस है। हालांकि अब इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते प्रचलन के चलते Volvo ने भी मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को उतारना शुरू कर दिया है।
कंपनी की ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक कार है Volvo XC40 Recharge, जो फिलहाल कई EV कंपनियों के सिर का दर्द बनी हुई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Volvo XC40 Recharge के फीचर्स
Volvo एक लग्जरी कंपनी है, जो सुविधाओं के मामले में अपने ग्राहकों को कभी निराश नहीं करती। ऐसा ही कुछ Volvo XC40 Recharge के साथ भी है। इस इलेक्ट्रिक कार में भी आपको पावर स्टीयरिंग ,स्टीयरिंग डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, 360 डिग्री कैमरा ,रिवर्स कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
इसके अलावा भी आपको इस कार में फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, पावर एसी, पावर मिरर ,पावर विंडो, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर ,बैकलाइट, लेदर सीट, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Volvo XC40 Recharge में कंपनी ने 78 Kwh का पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक लगाया है, जो 15 Kw के BLDC मोटर के साथ मिलकर 237.99 – 408 bhp का पावर पैदा करता है। वहीं इसकी मदद से ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 591 किलोमीटर तक की दूरी कवर कर सकती है।
बता दें कि इस कार के साथ आपको 150 kW का DC फास्ट चार्जर भी मिलता है और इसकी मदद से आप इस इलेक्ट्रिक कार को महज 28 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।
Volvo XC40 Recharge की कीमत
कीमत की बात की जाए अगर तो Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार को आप भारतीय मार्केट में 54.95 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 57.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।