भारतीय टू व्हीलर मार्केट में आज के समय में स्कूटरों की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसे देखते हुए सभी कंपनियों बेस्ट से बेस्ट स्कूटर लॉन्च करने में लगी रहती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Vespa जिसने अभी हाल ही में Activa के टक्कर की स्कटूर को भारतीय मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है Vespa SXL 150। ये स्कूटर काफी धांसू लुक और फीचर्स से लैस होकर आती है, तो लोग इसे खरीदकर पछताएंगे नहीं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Vespa SXL 150 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Vespa SXL 150 स्कूटर में कंपनी ने कई आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, जिसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एलइडी डिस्पले मिलता है। वहीं इसमें आगे की ओर टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे की ओर ट्विन स्प्रिंग शॉक ऑब्जर्वर दिए गए हैं। इसके अलावा भी इस स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि Vespa SXL 150 स्कूटर को कंपनी ने 149.5 cc के सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SOHC, 3 वाल्व FI इंजन से लैस रखा है, जो 7100 rpm पर 10.79 PS की पावर और 5300 rpm पर 11.26 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये स्कूटर 45kmpl का शानदार माइलेज भी प्रदान करती है और साथ ही इसमें ट्रांसमिशन के लिए CVT का सपोर्ट भी मिल जाता है।
Vespa SXL 150 की कीमत
Vespa SXL 150 के कीमत की बात करें अगर तो ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में 1.51 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.56 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।