TVS की बाइक्स भारतीय मार्केट में काफी मशहूर हैं। लोग भी इन बाइक्स पर जमकर प्यार लुटाते हैं। कंपनी की कई बेहतरीन बाइक्स में से एक TVS Star City Plus भी है, जो किफायती कीमत में मिल भी जाती है और दमदार फीचर्स के साथ धांसू माइलेज से भी भरपूर है। ऐसे में ये बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
TVS Star City Plus के फीचर्स
TVS Star City Plus के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें आपको बेहतरीन सीटिंग, हेडलाइट, यूएसबी पोर्ट, सिंगल एबीएस, 4-स्पीड गियरबॉक्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ LED हेडलैंप, USB मोबाइल चार्जर और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इंजन और माइलेज
बता दें कि TVS Star City Plus में कंपनी ने 109.7 cc के सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.08 बीएचपी पावर और 8.7 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए आपको इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी दिया गया है। बता दें कि ये धांसू बाइक लगभग 80kmpl तक का शानदार माइलेज भी प्रदान करती है।
TVS Star City Plus की कीमत
TVS Star City Plus के कीमत की बात करें अगर तो इस धांसू बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 78,770 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसका टॉप वेरिएंट भारत में 81,920 रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।