TVS कंपनी भारतीय मार्केट के टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे बेस्ट में से एक मानी जाती है। ये कंपनी अबतक भारत में कई बेहतरीन बाइक्स को उतार चुकी है, जिसमें से एक TVS Raider 125 भी है। ये धांसू बाइक बेहद ही शानदार लुक के साथ आती है और इसके फीचर्स से लेकर इंजन तक बेहद ही अलग और बेहतरीन हैं, जो कम कीमत में इसे लोगों के लिए काफी खास बनाते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो TVS Raider 125 में सुविधा के लिए टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल के साथ बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर और 2 राइडिंग मोड्स भी मिल जाते हैं।
इंजन
इंजन की बात करें अगर तो TVS Raider 125 में कंपनी ने 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन दिया है, जो 11.2 BHP की पावर और 11.2 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस बाइक में आपको ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स का भी सपोर्ट मिल जाता है। माइलेज की बात करें अगर तो ये बाइक लगभग 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देती है।
कीमत
कीमत की बात करें अगर तो TVS Raider 125 को भारतीय मार्केट में 93,719 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.82 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तक जाती है।