टीवीएस मोटर्स ने बेहद दमदार इंजन वाली मिनी अपाचे को पेश कर पल्सआर125 को हराने के लिए ट्रंप कार्ड खेला है… टीवीएस मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है,
इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राहक इनकी गाड़ियों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। टीवीएस मोटर्स ने अपनी किफायती स्पोर्टी लुक वाली बाइक टीवीएस रेडर 125 बाजार में लॉन्च कर दी है।
अगर आप बजट में स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प होगी। मुझे बताओ कि आप क्या सोचते हो। यहां इंजन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी दी गई है…
TVS Raider Features
टीवीएस रेडर में उन्नत सुविधाओं के रूप में 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, वॉयस असिस्ट, ईटीएफआई तकनीक, इंटेलीगो, इंजन किल स्विच, एंबियंट सेंसर और ब्लूटूथ हैं। इस सेगमेंट में कोई भी बाइक कनेक्टिविटी जैसा फीचर नहीं देती है।
TVS Raider Engine and Milage
इसके इंजन की बात करें तो टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन है जो 11.3 पीएस और 11.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक अपने दमदार इंजन की बदौलत लगभग 71.94 KMPL का माइलेज देती है।
TVS Raider की कीमत
कीमत की बात करें तो टीवीएस रेडर की कीमत 93,719 रुपये से शुरू होती है और 1.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। जिन बाइक्स से इसका मुकाबला है उनमें होंडा शाइन, होंडा एसपी 125 और टीवीएस स्टार सिटी+ शामिल हैं।