आज के महंगाई के समय में सभी लोग एक ऐसी बाइक की तलाश में रहते हैं, जिसकी कीमत भी कम हो और परफॉर्मेंस से लेकर माइलेज तक के मामले में बेहतरीन हो। तो TVS Radeon आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बन सकती है।
ये धांसू कार लुक में भी शानदार है…माइलेज भी तगड़ा देती है और साथ ही इसके फीचर्स भी काफी बेहतरीन हैं। खास बात यह है कि इसकी कीमत काफी किफायती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
TVS Radeon के फीचर्स
बता दें कि TVS Radeon में ग्राहकों की सुविधा के लिए किंग और सेफ्टी, कम्फर्ट और कन्वीनियंस, स्टाइलिश बॉडी डिजाइन ,कम मेंटेनेंस वाला इंजन, हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, आरामदायक सीट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, आदि जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
इंजन और माइलेज
TVS Radeon में धांसू परफॉर्मेंस के लिए 109.7 cc की क्षमता वाले सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7350 rpm पर 8.19 PS की अधिकतम पावर और 4500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं माइलेज की बात की जाए तो इस बाइक में आपको 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का धांसू माइलेज मिल जाता है।
TVS Radeon की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो TVS Radeon को आप भारतीय मार्केट में 62,630 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट के कीमत की बात करें अगर तो उसे आप 80,944 रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।