Triumph कंपनी इन दिनों मार्केट में इन दिनों अपनी तगड़ी क्रूजर बाइक्स के कारण खूब नाम कमा रही है। कंपनी ने कम से कम कीमत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन से बेहतरीन क्रूजर बाइक्स लॉन्च की हैं, जो ना सिर्फ लुक में शानदार हैं, बल्कि फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में भी सुपर एडवांस हैं। ऐसी ही एक क्रूजर बाइक है Triumph Speed 400, जो किफायती कीमत में फिलहाल लोगों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Triumph Speed 400 के फीचर्स
Triumph Speed 400 क्रूजर बाइक में कंपनी ने काफी तगड़े फीचर्स की भरामार रखी है। ये धांसू बाइक ट्विन चैनल एबीएस, रोड, रेन स्पोर्ट और ऑफ रोड ड्राइविंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट फोर वे सिलेक्शन कंट्रोल स्विच, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी सॉकेट चार्जर, राइड बाय वायर थ्रॉटल के साथ स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, 43 एमएम यूएसडी और रियर में प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, एबीएस, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी लाइट्स जैसे एडवांस और ब्रांडेड फीचर्स से लैस होकर आती है।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Triumph Speed 400 क्रूजर बाइक में कंपनी ने 398.15cc के लिक्विड-कूल्ड, 4 वाल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया है, जो 8000 rpm पर 40 PS की पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है। वहीं ये क्रूजर बाइक लगभग 30kmpl तक का शानदार माइलेज भी प्रदान करती है।
Triumph Speed 400 की कीमत
भारतीय मार्केट में आप Triumph Speed 400 क्रूजर बाइक को महज 2.34 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर ये क्रूजर बाइक लोगों के लिए सबसे शानदार विकल्प बन सकती है।