दुनियाभर में एडवेंचर और लग्जरी बाइक्स के कई दीवाने हैं, जो पैसों की फिक्र किए बिना महंगी और लग्जरी सुपर बाइक्स को खरीदकर अपने शौक पूरे करते हैं। ऐसे दीवानों के लिए Triumph Rocket 3 काफी शानदार विकल्प बन सकती है, जो सुपर बाइक्स की दुनिया में भी अलग ही नाम है। ये सुपर बाइक दुनिया के सबसे बड़े बाइक इंजन के साथ आती है और लुक के मामले में तो इसका कोई सामना ही नहीं कर सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Triumph Rocket 3 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Triumph Rocket 3 में कंपनी ने कई ब्रांडेड और आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इस सुपर बाइक में आपको कॉर्निंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, की-लेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, गोप्रो कंट्रोल्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ स्पोर्ट, रेन, रोड और राइडर जैसे 4 दमदार राइडिंग मोड्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
वहीं ये सुपर बाइक एक बड़े टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आती है, जिसपर आप बाइक की सभी जरूरी इन्फर्मेशन को देख सकते हैं। वहीं इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
बता दें कि Triumph Rocket 3 में कंपनी ने 2458cc के लिक्विड-कूल्ड, 12 वाल्व, DOHC, इनलाइन 3-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 182 PS की पावर और 225 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ये सुपर बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होकर आती है और लगभग 14.28 Kmpl तक का माइलेज भी देती है।
Triumph Rocket 3 की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Triumph Rocket 3 की कीमत आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है और आम लोगों के होश उड़ा सकती है। दरअसल, इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 21.99 लाख से 22.59 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की आवश्यकता होगी।