भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है। गरीब से लेकर अमीर वर्ग के लोग तक अब इलेक्ट्रिक वाहनों को ही खरीना चाह रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग ही है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो Pure EV ने आपकी परेशानी का समाधान कर दिया है।
दरअसल, इस कंपनी ने हाल ही में अपनी बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसका नाम है PURE EV ETrance Plus। इस स्कूटर में आपको कई दमदार फीचर्स के साथ धांसू रेंज भी मिल जाती है, वो भी काफी किफायती कीमत पर। ऐसे में आइए जानते हैं इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से –
मिलेगी लंबी रेंज के साथ जबरदस्त पावर भी
आपको बता दें कि PURE EV ETrance Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1.8kwh के कैपेसिटी वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 1000 वाट के बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा रहता है। ऐसे में इस स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज में लगभग 92 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है और साथ ही इसकी टॉप स्पीड लगभग 25 km/Hr की है। इसके साथ ही इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 3-4 घंटे का समय लगता है।
बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
फीचर्स की बात की जाए तो PURE EV ETrance Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, स्टार्ट बटन, यूएसबी पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म और नेवीगेशन जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।
कितनी है कीमत?
कंपनी ने PURE EV ETrance Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में 82,500 रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कई लोगों के लिए कम कीमत में काफी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।