बीते कुछ सालों में भारतीय मार्केट में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसमें गाड़ियों से ज्यादा संख्या इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों की ही है। लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की मांग खूब कर रहे हैं, जिसने बड़ी कंपनियों के साथ कई नई कंपनियों को भी भारतीय मार्केट में चमकने का मौका दिया है। ऐसे में सभी कंपनियां अब भारतीय मार्केट में अपनी नई और बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ धमाल मचा रही हैं।
ऐसी ही एक नई कंपनी ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में पेश किया है, जिसका नाम है – Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर का लुक देखने में तो काफी शानदार है ही, साथ ही इसमें कई सारे फीचर्स के साथ लंबी रेंज भी मिल जाती है, वो भी काफी किफायती कीमत पर। वहीं सबसे खास बात तो यह है कि अगर आप अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं, तो आपको इसके साथ पूरे 5 साल की वारंटी भी दी जाती है, वो भी बिल्कुल फ्री। ऐसे में आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं सबकुछ विस्तार में –
बेहतरीन फीचर्स से लैस Kick EV Smassh करेगी सभी को दीवाना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स से लोडेड टू व्हीलर्स ढूंढने वालों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल ऐप्लिकेशन, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर और माइक्रो डी-स्मार्ट इंटेलिजेंट चार्जर जैसे दमदार और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं इसके खासियत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्टाइलिश और पावरफ़ुल लुक, प्रभावशाली रेंज, ट्रेंडी डिज़ाइन और 5 साल तक फ़्री सर्विस भी मिल जाते हैं।
पावरफुल बैटरी और मजबूत मोटर के साथ आती है Kick EV Smassh
जाहिर तौर पर ग्राहक किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को उसके परफॉर्मेंस के बिनाह पर ही खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में Kick EV Smassh में बेहद मजबूत लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।
वहीं इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kW का मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो इसे 75 km/Hr की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम बनाता है। वहीं ये भी जान लें की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है, जिसकी मदद से आप इसे महज 3.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
कीमत की बात की जाए अगर तो Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) से शुरू होती है। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको कई लाजवाब कलर वेरिएंट में भी मिल जाती है, जिसमें सिट्रीन येलो, गार्नेट रेड, आयोलाइट ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक, पेटलाइट सिल्वर, और जिरकॉन कलर शामिल हैं।