Tata कंपनी भारतीय मार्केट में एक के बाद एक अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने में लगी हुई है। इसमें Punch EV और Nexon EV तो शामिल थीं हीं। हालांकि अब टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लिस्ट में Tata Tigor EV का भी नाम शामिल हो गया है, जो अपनी विरासत को अब इलेक्ट्रिक वर्जन में लेकर आई है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Tata Tigor EV के फीचर्स
Tata Tigor EV में राइडर्स को सुविधाओं की कमी महसूस नहीं होगी, क्योंकि कंपनी ने इसमें भर-भरकर सुविधाएं दी हैं। ये इलेक्ट्रिक कार 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, पावर मिरर, पावर विंडो, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, म्यूजिक सिस्टम और एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस होकर आती है.
बैटरी और रेंज
परफॉर्मेंस के मुताबिक देखा जाए तो कंपनी ने Tata Tigor EV में 26 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो इस कार को सिंगल चार्ज में लगभग 315 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं पावर और स्पीड के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 2.5Kw के दमदार BLDC मोटर को भी जोड़ा गया है।
इसके अलावा इसके साथ आपको फास्ट चार्जर की सुविधा भी दी जाती है, जो 3.3 kW का AC चार्जर है। इसकी मदद से आप इस कार को 9 घंटे 24 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। वहीं इसमें 25 kW का एक फास्ट DC चार्जर भी मौजूद है, जो इस कार को महज 59 मिनट में 0-80% तक चार्ज कर सकता है।
Tata Tigor EV की कीमत
कीमत की बात की जाए अगर तो Tata Tigor EV की कीमत भारतीय मार्केट में 2.49 लाख रुपये (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इस कार को टॉप मॉडल 13.75 लाख रुपये (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।