भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के बाद अब सभी कंपनियों ने पेट्रोल डीजल गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर लिया है। Tata Motors ने भी अब अपना ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ही कर दिया है, जिसके तहत कंपनी ने Nexon EV, Punch EV जैसी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च भी कर दिया है।
Tata की ऐसी ही एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV भी है, जो शानदार लुक के साथ काफी बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से भी लैस है। कम कीमत में ये इलेक्ट्रिक कार आपके लिए काफी अच्छी विकल्प हो सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Contents
Tata Tiago EV के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए अगर तो Tata Tiago EV में सुविधा के तौर पर एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे दमदार और एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।
Tata Tiago EV के सेफ्टी फीचर्स
Tata Tiago EV को सुरक्षा के मद्देनजर भी काफी एडवांस बनाया गया है। इसमें सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Tata Tiago EV में कंपनी द्वारा 2 पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार को काफी शानदार पावर और रेंज प्रदान करते हैं। इसमें पहले नंबर पर 19.2 Kwh की बैटरी पैक है, जिसके साथ आपको 61PS की पावर और 104Nm का पिक टॉर्क मिल जाता है। इसके साथ ही इस बैटरी के साथ ये कार लगभग 250km तक की रेंज प्रदान करती है।
इसके अलावा इसके दूसरे बैटरी विकल्प में आपको 24 Kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो 75PS की पावर तथा 114Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसके साथ ये कार लगभग 315 किलोमीटर तक की धांसू रेंज कवर कर पाती है।
Tata Tiago EV की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Tata Tiago EV की कीमत 7.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 11.89 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है। ऐसे में किफायती कीमत में मिलने वाली ये इलेक्ट्रिक कार आपलोगों के लिए सबसे शानदार ऑप्शन बन सकती है।