भारतीय मार्केट में Tata कंपनी की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। ब्रांड की गाड़ियों का लुक हो या फिर मजबूती सभी पर ग्राहक कुछ ज्यादा ही प्यार लुटाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास Fortuner खरीदने का बजट बन नहीं पा रहा है और कम कीमत में एक बेहतर SUV चाहते हैं, तो Tata Safari एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इस तगड़ी SUV के बारे में सारी डिटेल्स –
Tata Safari के फीचर्स
Tata Safari के फीचर्स की बात करें अगर तो इस सुपर पावरफुल SUV में कंपनी ने 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर के साथ रिवाइज़्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स प्रदान किए हैं।
इंजन और माइलेज
परफॉर्मेंस की बात करें अगर तो Tata Safari में कंपनी ने 956cc की क्षमता वाले 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन की पेशकश की है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिल जाते हैं। बता दें कि इस तगड़ी suv में आपको लगभग 16.3kmpl तक का माइलेज भी मिलता है।
Tata Safari की कीमत
भारतीय मार्केट में Tata Safari के बेस मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 27.34 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है, जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।