Tata Motors ने पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों के मार्केट में अपना राज जमाने के बाद अब EV मार्केट पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है। कंपनी की ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक कार है Tata Punch EV, जिसने फिलहाल लोगों का दिल जीत रखा है।
इसमें आपको काफी दमदार फीचर्स के साथ पावरफुल बैटरी और साथ ही बेहद लंबी रेंज भी देखने को मिल जाती है, वो भी किफायती कीमत में। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Contents
Tata Punch EV के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए अगर तो ग्राहकों की सुविधा के लिए आपको Tata Punch EV में कई फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन, टच-सेंसिटिव एसी कंट्रोल और टाटा का नया दो-स्पोक, लाइट वाला स्टीयरिंग व्हील, Air प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सनरुफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Tata Punch EV के सेफ्टी फीचर्स
वहीं Tata Punch EV में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए 6 Airbag, 360 डिग्री Camera, इलेक्ट्रॉनिक Stability कंट्रोल, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक Parking ब्रेक जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
Tata Punch EV में धांसू परफॉर्मेंस के लिए दो बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें इसमें पहले वेरिएंट में 25kWh वाला बैटरी पैक दिया गया है, जो 60KW की अधिकतम पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस बैटरी के साथ आपको लगभग 315 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है।
वहीं दूसरे बैटरी विकल्प में 35kWh वाली लॉन्ग रेंज बैटरी भी मिलती है, जो 90KW का अधिकतम पावर और 190Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है और लगभग 421 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।
Tata Punch EV की कीमत
Tata Punch EV के कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में आप इस धांसू इलेक्ट्रिक कार को 10.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खऱीद सकते हैं। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 15.49 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।