Tata Motors ने सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि अब इलेक्ट्रिक मार्केट में भी अपना परचम लहरा दिया है। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश कर दी हैं, जिसमें से Tata Punch EV भी एक है। लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में ये इलेक्ट्रिक कार बेहद ही दमदार विकल्प है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Tata Punch EV के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Tata Punch EV में आपको बेहद ही शानदार और धांसू फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन, टच-सेंसिटिव एसी कंट्रोल और टाटा का नया दो-स्पोक, लाइट वाला स्टीयरिंग व्हील, Air प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सनरुफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं सुरक्षा के लिए आपको इस इलेक्ट्रिक कार में 6 Airbag, 360 डिग्री Camera, इलेक्ट्रॉनिक Stability कंट्रोल, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक Parking ब्रेक जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि Tata Punch EV में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें पहले ऑप्शन में आपको 25kWh वाला बैटरी पैक दिया गया है, जो 60KW की अधिकतम पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस बैटरी के साथ आपको लगभग 315 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। वहीं इसके अलावा 35kWh वाली लॉन्ग रेंज बैटरी भी मिलती है, जो 90KW का अधिकतम पावर और 190Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है और इस बैटरी पैक के साथ आपको लगभग 421 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाती है।
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार के साथ आपको 2 अलग-अलग चार्जर भी मिलते हैं। इसमें आपको 3.3 kw का AC चार्जर मिलता है, जो 3.6 घंटे में इसे 0-100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर देता है। वहीं इसके दूसरे विकल्प में 50 kw का DC चार्जर दिया गया है, जो इसे महज 56 मिनट में 10-80% तक चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Tata Punch EV की कीमत
अगर आप Tata Punch EV को खरीदना चाहते हैं, तो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारतीय मार्केट में 10.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 15.49 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक जाती है।