दुनियाभर में लोग जब भी गाड़ियां खरीदते हैं, वो लुक और फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी के इंतजाम भी जरुर देखते हैं। आखिर लोगों की सुरक्षा सबसे पहले आती है। ऐसे में Tata ने भी अपनी ऐसी ही एक कार को मार्केट में पेश किया है, जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tata Nexon की, जो लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक में लोगों के लिए बेस्ट विकल्प बन गई है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Tata Nexon के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Tata Nexon में गार्हकों को सुरक्षा के लिए 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस चार्जिंग सहित कई और ब्रांडेड फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं ये कार 5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। लोगों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग की सुरक्षा के साथ 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स सहित और भी ढेरों एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Tata Nexon में 1.2 लीटर का पावरफुल रेवट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो जो 113 बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं बल्कि इस कार में आपको 1.5 लीटर के डीजल ऑप्शन का विकल्प भी मिल जाता है, जो 118 बीएचपी का पावर जनरेट करने में सक्षम है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैन्यूअल गियरबॉक्स मौजूद है। बता दें कि ये कार पेट्रोल इंजन के साथ आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि डीजल इंजन के साथ 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
Tata Nexon की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Tata Nexon को आप भारतीय मार्केट में 7.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को 15.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।