अगर आप भी एक बेहतरीन कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो काफी शानदार लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स वाली भी हो और मजबूती के मामले में भी टॉप क्लास हो। तो Tata Nexon से बेहतर विकल्प आपको नहीं मिल सकती। कंपनी की इस धांसू कार ने लॉन्च के बाद से ही लोगों के दिल पर काबू कर रखा है। इसकी कीमत भी किफायती है और सस्ते कीमत के बावजूद भी ये लोगों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Tata Nexon के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Tata Nexon में आपको सुविधा के लिए 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं ये दमदार कार ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
इंजन और माइलेज
बता दें कि Tata Nexon में दो इंजन विकल्प देखने को मिल जाते हैं। इसमें पहले नबंर पर 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे इंजन विकल्प में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि ये कार पेट्रोल इंजन के साथ लगभग 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि डीजल इंजन में लगभग 24.08 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसके अलावा इस कार में अब सीएनजी इंजन भी मौजूद है।
Tata Nexon की कीमत
आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में Tata Nexon की कीमत 7.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।