Tata ने अबतक भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं, जो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। कंपनी ने हर सेगमेंट में बेहतरीन से बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं, जो फीचर्स, लुक से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में सभी के दिलों पर राज करती हैं। ऐसी हीं एक बेहतरीन SUV है Tata Nexon, जिसे लोग फिलहाल काफी पसंद कर रहे हैं। ये कार कीमत में भी सस्ती है, जिसे आप आसानी से खरीद भी सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Tata Nexon के फीचर्स
Tata Nexon के फीचर्स की बात की जाए अगर तो इस बेहतरीन एसयूवी में ग्राहकों की सुविधा के लिए 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स के साथ सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, सभी ऑक्यूपेंट्स के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट, आइसोफिक्स रेस्ट्रेन्ट्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, इमरजेंसी असिस्टेंस, ब्रेकडाउन असिस्टेंस, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑटो डीमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग फंक्शन से लैस फ्रंट फॉग लैप और रियर व्यू कैमरा जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि ये पावरफुल एसयूवी मार्केट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
इंजन और माइलेज
Tata Nexon के इंजन की बात की जाए अगर तो इस पावरफुल एसयूवी में कंपनी ने 2 बेहद शक्तिशाली इंजनों का विकल्प दिया है, जिसमें सबसे पहले 1199 cc की क्षमता वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका दूसरा विकल्प 1497 cc की क्षमता वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ये दोनों हीं इंजन ऑटोमैटिक और मैन्यूअल दोनों ही ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आते हैं। बता दें कि Tata Nexon पेट्रोल इंजन में आपको 17.14 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि डीजल वेरिएंट में 23.23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का धांसू माइलेज प्रदान करती है।
Tata Nexon की कीमत
अगर आप किफायती कीमत में एक परफेक्ट suv की तलाश में हैं, तो Tata Nexon आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती है। इस तगड़ी SUV को आप भारतीय मार्केट में 7.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 15.80 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।