Tata Motors ने भारतीय मार्केट में अबतक कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, लेकिन बात आती है हैचबैक की तो लोगों को Tata Altroz काफी पसंद आई है। ये धांसू कार अपने बेहतरीन लुक के साथ तगड़े फीचर्स के लिए भी जानी जाती है, जो इसे अन्य लोगों की तुलना में काफी खास बनाते हैं। इसके साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Tata Altroz के फीचर्स
Tata Altroz के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्रंट व रियर पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर सीटें, लैदर स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील्स, और पावर एंटीना जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Altroz के सेफ्टी फीचर्स
बता दें कि सुरक्षा के लिए Tata Altroz में 2 एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे धांसू सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात की जाए अगर तो Tata Altroz में कंपनी ने 3 इंजन ऑप्शन दिए हैं, जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। इनकी मदद से ये हैचबैक कार 90 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसके पेट्रोल इंजन में 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि सीएनजी इंजन में 26.2 किलोमीटर प्रति ग्राम तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Tata Altroz की कीमत
कीमत की बात की जाए अगर तो Tata Altroz को भारतीय मार्केट में महज 6.60 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मिल जाता है।