भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते प्रचलन ने कई बड़ी विदेशी कंपनियों को भी भारतीय मार्केट की तरफ आकर्षित किया है। ऐसे में सभी कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगी हुई हैं।
इस बीच अब Skoda ने भी मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार को उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Skoda Enyaq EV। ये इलेक्ट्रिक कार लॉन्च के साथ ही कई बड़ी कंपनियों के पूर्जे ढीले करने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Skoda Enyaq EV के फीचर्स
Skoda Enyaq EV फीचर्स के मामले में काफी आधुनिक और एडवांस सुविधाओं से लैस रहने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर ,पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले ,10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, एलइडी डिस्पले ,पावर एसी, पावर मिरर ,पावर विंडो,इल्युमिनेटेड ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक इंसर्ट और एयरो-इंस्पायर्ड अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Skoda Enyaq EV में 77 Kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 7Kw के BLDC मोटर के साथ आता है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बता दें कि इस कार के साथ फास्ट डीसी चार्जर भी मिलता है, जिसकी मदद से आप इस कार को मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Skoda Enyaq EV की संभावित कीमत
अबतक Skoda Enyaq EV की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को लगभग 60 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।