भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बात आती है तो मार्केट में बाइक्स के साथ-साथ स्कूटरों की भी काफी ज्यादा डिमांड है। इसी वजह से सभी कंपनियां बेहतरीन से बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मार्केट में लॉन्च करने में लगी हुई हैं।
इस बीच अब हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में एंट्री मारी है, जो लुक से लेकर रेंज और फीचर्स तक में बाकी कंपनियों की छुट्टी करने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Simple One के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सुविधा के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ तथा वाई-फाई की कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, जिओ फेंसिंग, म्यूजिक कंट्रोल, स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 5 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 8.5 kW के क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। इस स्कूटर की बैटरी सिर्फ 6 घंटे में चार्ज होकर लगभग 212 किलोमीटर तक की रेंज कवर करती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 105 km/Hr की है।
Simple One की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप भारतीय मार्केट में 1.45 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।