Royal Enfield की बाइक्स का क्रेज भारतीय मार्केट में कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है। ये कंपनी अपनी बेहतरीन क्रूजर बाइक्स के लिए जानी जाती है। इस बीच अब कंपनी ने अपनी एक और धांसू एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है, जिसका नाम है Royal Enfield Guerrilla 450। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इस धांसू बाइक को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स की बात करें अगर तो इस धांसू एडवेंचर बाइक में आपको नो नियो-रेट्रो डिजाइन, टेलिस्कोपिक फ्रंट, स्लिप और असिस्ट क्लच, राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन, स्विचेबल रियर एबीएस, 17 लीटर का फ्यूल टैंक जैसी सुविधाओं के साथ एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन ऐप सपोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, गूगल मैप्स नेविगेशन, उन्नत मेट्रिक्स जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Royal Enfield Guerrilla 450 में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जो 40.02bhp की पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Royal Enfield Guerrilla 450 की संभावित कीमत
कंपनी ने अबतक इस एडवेंचर बाइक की भारत में कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Royal Enfield Guerrilla 450 को भारतीय मार्केट 2.50 से 2.60 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।