Royal Enfield ने अबतक भारतीय मार्केट में कई तगड़ी क्रूजर बाइक्स लॉन्च की हैं, जिसपर लोग जान लुटाते हैं। हालांकि अब कंपनी जल्द ही अपनी एक और दमदार क्रूजर बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम है Royal Enfield Guerrilla 450। ये क्रूजर बाइक लुक के मामले में तो बेहद शानदार होगी ही, साथ ही कई ब्रांडेड फीचर्स से भी लैस होगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स
रिपोर्ट्स का कहना है कि Royal Enfield Guerrilla 450 कई एडवांस फीचर्स से लैस होकर आने वाली है, जिसमें ग्राहकों को नो नियो-रेट्रो डिजाइन, टेलिस्कोपिक फ्रंट, स्लिप और असिस्ट क्लच, राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन, स्विचेबल रियर एबीएस, 17 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे कई और भी फीचर्स मिलने की संभावना है।
इंजन और माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Royal Enfield Guerrilla 450 में कंपनी 452cc के लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करने वाली है, जो 40.02bhp की अधिकतम पावर और 40Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। साथ ही इस बाइक में लोगों को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Royal Enfield Guerrilla 450 की संभावित कीमत
फिलहाल Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस धांसू बाइक की कीमत 2.50 से 2.60 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।