आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ गया है कि हर वर्ग के लोग इन्हें धड़ाधड़ खरीदने में लगे हुए हैं। ऐसे में भारतीय मार्केट में अब बहुत जल्द एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर एंट्री लेने वाली है, जिसका नाम है RM 25 02।
Revamp Moto द्वारा लॉन्च की जाने वाली ये स्कूटर Shark Tank India जैसे शो का भी हिस्सा बन चुकी है। ऐसे में जाहिर तौर पर इसके लॉन्च का इंतजार कई लोगों को है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
RM 25 02 के फीचर्स
फिलहाल RM 25 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें आपको संभावित तौर पर LED हेडलैंप, रोड साइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जर, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, व्हीकल डैसबोर्ड, राइडर स्कोर, जियोफ़ेंसिंग और स्मार्ट चार्ज असिस्टेंट जैसे एडवांस लेवेल के फीचर्स मिल सकते हैं।
बैटरी और रेंज
रिपोर्ट्स का कहना है कि RM 25 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 25Ah की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 140 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। खबरों की मानें तो इस स्कूटर के साथ आपको फास्ट डीसी चार्जर भी दिया जाएगा।
RM 25 02 की संभावित कीमत
कंपनी द्वारा इस स्कूटर की कीमत को लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो RM 25 02 Electric Scooter को लगभग 55 हजार रुपए की सस्ती एक्सशोरुम कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।