Renault ने वैसे तो भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं, जो लुक से लेकर सुविधा और यहां तक की परफॉर्मेंस तक के मामले में एक से बढकर एक हैं। वहीं अब कंपनी इलेक्ट्रिक मार्केट में भी अपना परचम लहराने की प्लानिंग कर चुकी हैं, जिसके तहत कंपनी ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार Renault 5 EV को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। इस कार को रेनो की 1972 बेस्टसेलर मॉडल्स पर ही आधारित बनाया गया है और इसे 2024 के मध्य तक मार्केट में सेलिंग के लिए पेश किया जा सकता है। तो आइए जान लेते हैं इसके बारे में –
Renault 5 EV के फीचर्स
Renault 5 EV के फीचर्स की बात करें अगर तो इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार में आपको सुविधा के लिए कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टचस्क्रीन वाली डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जर, लग्जरी इंटीरियर और भई बहुत कुछ मिलेगा।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि Renault 5 EV में कंपनी ने 52 kwh के पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 400km तक की रेंज प्रदान करती है। वहीं इसमें एक पावरफुल मोटर भी लगाया गया है, जो इस कार को 135 बीएचपी की पावर के साथ दमदार रफ्तार भी प्रदान करता है।
कंपनी ने दावा किया है कि इस कार को बनाने में 9 घंटे का समय लगता है, जो टेस्ला से भी तेज है। वहीं इसके साथ आपको एक 130Kw का पावरफुल चार्जर भी मिलेगा, जिसके इस्तेमाल से आप इस कार को महज 30 मिनट में 80% तक चार्ज कर पाएंगे।
Renault 5 EV की अनुमानित कीमत
कंपनी ने अबतक Renault 5 EV की लॉन्च या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लगभग 25 लाख रुपए तकी की एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।