Redmi की स्मार्टफोन कंपनी समय-समय पर मार्केट में गरीब वर्ग के लोगों के लिए बेहतरीन फीचर्स से लैस लो बजट स्मार्टफोन भी पेश करती रहती है। इस बीच अब कंपनी ने अपना एक और धांसू स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Redmi K80 Pro। ये बेहतरीन स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है और साथ हीं इसमें काफी तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिला है। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के बारे में सारी डिटेल्स –
Redmi K80 Pro के स्पेसिफिकेशंस (चीन)
डिस्प्ले – बता दें कि Redmi K80 Pro में कंपनी ने 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 2के स्क्रीन दी है, जिसपर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट और 3200nits पिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली ultra-narrow edge डिस्प्ले है, जो OLED पैनल पर बनी है।
प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने Redmi K80 Pro में क्वालकॉम के सबसे नए और पावरफुल स्नेपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और Orion CPU आर्किटेक्चर पर बना है। ये बेहतरीन चिपसेट 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। साथ हीं इसमें शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए D1 gaming chip के साथ dual-loop 3D ice cooling और Rage Engine 4.0 तकनीक भी दिया गया है।
कैमरा – कैमरों की बात करें अगर तो Redmi K80 Pro के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है, जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन OIS Light Fusion 800 सेंसर, 50MP 2.5x floating telephoto S5KJN5 लेंस और 32MP 120° ultra-wide एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए Redmi K80 Pro में कंपनी ने 6,000एमएएच लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी की पेशकश की है, जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
Redmi K80 Pro की कीमत (चीन)
कीमत की बात करें अगर तो Redmi K80 Pro को चीनी मार्केट में 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 3699 युआन (तकरीबन ₹43,190) रखी गई है। इस स्मार्टफोन के 12GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (तकरीबन ₹46,690) रुपये है। इसके 16GB RAM + 512GB Storage मॉडल को 4299 युआन (तकरीबन ₹50,190) रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन का 16GB RAM + 1TB Storage मॉडल 4799 युआन (तकरीबन ₹56,000) की कीमत पर उपलब्ध है।