Renault कंपनी भारतीय मार्केट में लोगों का कम कीमत में बेहतरीन गाड़ियां खरीदने का सपना पूरा करती है। इसी सोच के साथ कंपनी आए दिन अपनी नई गाड़ियों को किफायती कीमत पर पेश करती रहती है।
ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है और Renault ने मार्केट में अपनी बेहतरीन कार Reanault Triber को उतार दिया है, जो लुक से लेकर फीचर्स और मजबूती से लेकर माइलेज तक के मामले में लोगों के दिल पर राज करने वाली है।
Contents
फीचर्स मिलते हैं टॉप क्लास
Reanault Triber में ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई आधुनिक और ब्रांडेड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, LED DRLs, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर व्यू कैमरा, रियर वाइपर, 12 वोल्ट का पावर सोर्स, LED केबिन लैंप और पीएम 2.5 एयर फ़िल्टर वाला कार प्यूरिफ़ायर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीं इसके साथ ही इसमें 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट, पावर फ़ोल्ड ORVMs, एयर प्यूरिफ़ायर और LED केबिन लैंप भी दिया गया है।
सुरक्षा का भी रखा गया है ध्यान
Reanault Triber में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए 15 सेफ़्टी फ़ीचर दिए गए हैं, जिसमें स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटोफ़ोल्ड ORVM, और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।
पावरफुल इंजन के साथ माइलेज भी कमाल
Reanault Triber में 1.0-L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें आपको पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
वहीं माइलेज की बात की जाए तो इस कार में आपको लगभग 18.2-20kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
कीमत भी है किफायती
अंत में कीमत की बात करें अगर तो कंपनी द्वारा Reanault Triber की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत महज 5.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 8.97 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।