भारतीय मार्केट में दमदार और बेहतरीन पावर से लैस बाइक्स की कमी नहीं है, जो युवाओं के दिल पर राज करती हैं। इसमें स्पोर्ट्स से लेकर क्रूजर बाइक्स तक मौजूद हैं। हालांकि अगर आप किफायती कीमत में एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो QJ Motor ने आपके लिए सबसे बेस्ट बाइक लॉन्च कर दी है। इसका नाम है QJ Motor SRK 400, जो लुक के मामले में तो किलर है और बेहद पावरफुल इंजन के साथ आती है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –
QJ Motor SRK 400 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो QJ Motor SRK 400 में कंपनी ने राइडर्स के कंफर्ट के लिए डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, वन टच सेल्फ स्टार्ट, एलइडी डिस्पले, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, अलार्म, टाइमर घड़ी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी, साइड इंडिकेटर, साइड मिरर, बेकलाइट और साइड स्टैंड जैसे दमदार फीचर्स दिए हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो QJ Motor SRK 400 में कंपनी ने 400cc का इनलाइन ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन, 4 स्ट्रोक 8 वाल्व, DOHC इंजन दिया है, जो 40.34 bhp की अधिकतम पावर और 37 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस किलर बाइक में स्लिपर क्ल्च के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसके साथ सुरक्षा के लिए इस किलर बाइक में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और ये लगभग 20.6 kmpl का शानदार माइलेज प्रदान करती है।
QJ Motor SRK 400 की कीमत
अगर आप 4 लाख से कम कीमत में 400cc सेगमेंट की एक बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं, तो QJ Motor SRK 400 आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इस किलर स्पोर्ट्स बाइक को आप भारतीय मार्केट में 3.59 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।