भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां आए दिन मार्केट में अपनी कम बजट वाली फीचर्स से भरपूर स्कूटरों को पेश करती जा रही हैं। ऐसे में अब हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत भी काफी सस्ती है और ढेरो फीचर्स से भी भरपूर है।
दरअसल, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है – Avita Electric Scooter, जिसमें आपको 90 किलोमीटर तक की रेंज के साथ एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स भी मिल जाते हैं। इस स्कूटर की कीमत सुनकर आप खुद भी इसपर यकीन नहीं कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं Avita Electric Scooter के बारे में सबकुछ विस्तार से –
कीमत 40 हजार से भी कम
कीमत की बात करें अगर तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया है, ताकि ये हर वर्ग के लोगों तक आसानी से पहुंच सके। दरअसल, Avita Electric Scooter की शुरूआती कीमत कंपनी द्वारा महज 36,000 रुपए रखी गई है।
कम कीमत में भी फीचर्स ऐसे की नहीं होगा यकीन
Avita Electric Scooter के फीचर्स की बात की जाए तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने लो बजट में होने के बावजूद कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डम ब्रेक और फ्रंट में टेलीस्कोप हाइड्रोलिक सस्पेंशन जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।
लंबी रेंज के साथ मिलेगा बेहतरीन राइडिंग अनुभव
बता दें कि Avita Electric Scooter में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी द्वारा पावरफुल बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्कूटर को पर्याप्त पावर के साथ सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम बनाता है। वहीं इसके फास्ट चार्जर की मदद से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है।