भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए Power EV ने मार्केट में अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक बाइक Power EV P-Sport को लॉन्च कर दिया है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है और काफी तगड़ी रेंज के साथ भी आती है। इतना हीं नहीं बल्कि इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक भी बेहद शानदार है, जो लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Power EV P-Sport के फीचर्स
Power EV P-Sport इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें अगर तो इसमें राइडर्स की सुविधा और कंफर्ट के लिए जियो फेंसिंग, आपातकालीन संपर्क चेतावनी, दुर्घटना/गिरने का पता लगाना, ऐप कनेक्टिविटी, लाइव स्थान, जीपीएस ट्रैकिंग, एलटीई कनेक्शन, इग्निशन नियंत्रण, के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि Power EV P-Sport इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करके पूरे 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.8 Kwh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 6.5 kW पीक पावर वाला इलेक्ट्रिक हब मोटर लगाया है। इसके साथ हीं इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड लगभग 85 km/Hr तक जाती है और इसे फुल चार्ज होने में मात्र 4-5 घंटे का समय लगता है।
वहीं ये इलेक्ट्रिक बाइक तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है – ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट। Eco Mode में ये इलेक्ट्रिक बाइक एक चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। Normal Mode में इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक जाती है। वहीं Sport Mode में ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होकर लगभग 100 किलोमीटर तक चलती है।
Power EV P-Sport की कीमत
अगर आप भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों से तंग आकर एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो Power EV P-Sport इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प बन सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप भारतीय मार्केट में लगभग 1.45 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।