भारतीय मार्केट में आज के समय में कई बेहतरीन से बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जो हर मामले में लोगों को बेहद पसंद आती हैं। ऐसी हीं एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है Poise Grace, जो कम कीमत में आपके लिए बेहद शानदार विकल्प बन जाती है। हालांकि इसके बावजूद अगर आपके पास बजट की दिक्कत है और आप फिर भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो फाइनेंस की सुविधा के साथ आप आसानी से इसे अपना बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Poise Grace Electric Scooter की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Poise Grace Electric Scooter फिलहाल भारतीय मार्केट में 97 हजार रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत लगभग 1.01 लाख तक पहुंच जाती है। हालांकि चिंता की बात नहीं है, क्योंकि फाइनेंस की सुविधा के साथ आप महज 10 हजार रुपए की कीमत पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बना सकते हैं।
Poise Grace Electric Scooter फाइनेंस प्लान
फाइनेंस प्लान की बात करें अगर तो आप Poise Grace Electric Scooter को महज 10 हजार रुपए की डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं। वहीं इसकी बाकी बची राशि के लिए 9.7 प्रतिशत के ब्याज दर से बैंक द्वारा आपको लोन मिल जाएगा। इसके बाद आप 36 महीनों तक प्रतिमाह महज Rs.2,930 रुपए भरकर इस स्कूटर की कुल राशि का भुगतान कर सकते हैं।
बैटरी और रेंज
आपको बता दें कि Poise Grace Electric Scooter में 100km तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है, जिसके लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V43Ah की लिथियम आयन बैटरी के साथ 800 वोल्ट का शक्तिशाली बीएलडीसी मोटर भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं फास्ट चार्जर की मदद से इस बैटरी को फुल चार्ज करने में महज 3 घंटे का समय लगता है।