Poise Grace Electric Scooter को लोग भारतीय मार्केट में खूब पसंद कर रहे हैं। लुक हों…फीचर्स या फिर परफॉर्मेंस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपनी खूबियों से लोगों का दिल जीत रखा है। हालांकि कुछ लोग इसकी कीमत को लेकर परेशान हैं। ऐसे में अगर आपका बजट कम है और आप इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद नहीं पा रहे हैं, तो आप फाइनेंस की सुविधा के साथ इसे आसानी से खरीदकर अपना बना सकते हैं, वो भी बेहद आसान कीमत पर। तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फाइनेंस डिटेल्स के बारे में –
Poise Grace Electric Scooter की कीमत
Poise Grace Electric Scooter के कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर 97 हजार रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत बढ़कर लगभग 1.10 लाख रुपये तक चली जाती है।
हालांकि अगर ये कीमत आपको ज्यादा लग रही है, तो फाइनेंस की सुविधा के साथ आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद आसान कीमत पर अपना बना सकते हैं।
Poise Grace Electric Scooter EMI Plan
दरअसल, बजट प्रॉबल्म से जूझ रहे लोगों के लिए कंपनी ने Poise Grace Electric Scooter पर फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान की है, जिसके तहत आप महज 10 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर इस स्कूटर को अपना बना सकते हैं।
वहीं इसकी बाकी बची राशि के लिए 9.7 प्रतिशत के ब्याज दर से बैंक द्वारा आपको लोन मिल जाएगा। इसके बाद आप 36 महीनों तक प्रतिमाह महज Rs.2,930 रुपए भरकर इस स्कूटर की कुल राशि का भुगतान कर सकते हैं।
Poise Grace Electric Scooter के फीचर्स
Poise Grace Electric Scooter के फीचर्स की बात की जाए अगर तो इसमें राइडर्स के कंफर्ट के लिए टचस्क्रीन डिसप्ले ,डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप ,हैलोजन लैंप, मोबाइल कनेक्टिविटी ,अलार्म ,टाइमर घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं।