Oppo कंपनी दुनियाभर के टेक मार्केट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए काफी फेमस है। कंपनी ने कम से कम बजट रेंज में ग्राहकों के लिए बेस्ट से बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हाल ही में कंपनी ने अपना एक और धांसू स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, जिसका नाम है Oppo A80 5G। बेहतरीन फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन ने लोगों को खूब आकर्षित किया। ऐसे में अब कंपनी जल्द हीं इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Oppo A80 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
डिस्प्ले – आपको बता दें कि Oppo A80 5G में कंपनी ने पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67-इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जिसपर HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिल जाता है।
प्रोसेसर – मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग और बेहतरीन प्रोसेसिंग के लिए Oppo A80 5G में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट की पेशकश की है, जो बेहतरीन स्पीड प्रदान करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
कैमरा – कैमरो की बात करें अगर तो कंपनी ने Oppo A80 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सपोर्टिव लेंस वाला डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
बैटरी – आपको बता दें कि लंबे पावर बैकअप के लिए Oppo A80 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,100mAh के बैटरी की पेशकश की है, जिसके साथ आपको 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
Oppo A80 5G की संभावित कीमत
कंपनी ने Oppo A80 5G को नीदरलैंड में सिंगल वेरिएंट 8GB RAM और 256GB मेमोरी के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत €299 यानी भारतीय रेट अनुसार करीब 25,000 रुपये है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय मार्केट में भी इसकी कीमत यही रखी जा सकती है।