जाहिर तौर पर भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड से आप सभी वाकिफ ही होंगे। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, तो Ola S1 X पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आधे से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींच रखा है। लुक हो या फीचर्स ये स्कूटर हर मामले में लोगों का दिल जीतने में सफल रही है। साथ ही ये किफायती कीमत में भी उपलब्ध है, जो इसे और भी परफेक्ट विकल्प बनाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ –
Ola S1 X के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सुविधा के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक्सटर्नल स्पीकर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा भी इस स्कूटर में कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं।
Ola S1 X की बैटरी और रेंज
बता दें कि Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 Kwh की पावरफुल बैटरी लगाई गई है, जो 6 kW के पावरफुल मोटर के साथ मिलकर इसे सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम बनाता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90km/hr की है। बता दें कि इस स्कूटर को चार्ज करने में लगभग 6.5 घंटे का समय लगता है।
Ola S1 X की कीमत
कीमत की बात की जाए अगर तो Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप भारतीय मार्केट में सिर्फ 74,999 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।