भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कंपनियों के बीच इन दिनों बेहतरीन फीचर्स से लैस दमदार SUV गाड़ियों को पेश करने की होड़ लगी है। सभी कंपनियां खुद को बेस्ट साबित करने में लगी हुई हैं। इस बीच अब Nissan ने सभी कंपनियों की वाट लगाने के लिए अपनी एक और बेहतरीन कार को मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है Nissan Qashqai।
रिपोर्ट्स का कहना है कि ये कार भारतीय मार्केट में साल 2025 तक एंट्री कर सकती है, जिसमें आपको कई बेहतहरीन फीचर्स के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाएगा। हालांकि कंपनी ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Nissan Qashqai के फीचर्स
बता दें कि Nissan Qashqai में आपको सुविधा के तौर पर कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें संभावित तौर पर ई-पावर टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, जो इस कार को बाकियों की तुलना में ज्यादा बेहतर और खास बनाएंगे।
Nissan Qashqai का इंजन
रिपोर्ट्स का कहना है कि Nissan Qashqai में 1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन से चार्ज होने वाली एक हाई आउटपुट बैटरी मिल सकती है। साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें इसमें 12v लाइट हाइब्रिड सिस्टम है, जो बिजली पैदा करने के लिए इंजन का उपयोग करता है, जबकि आगे के पहिये इलेक्ट्रिक मोटर से चलते हैं।
इसके अलावा कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस SUV में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें Xtronic CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को भी मिल सकता है। इस कार में आपको संभावित रुप से 4WD सिस्टम के साथ 140kW का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है, जिसकी बैटरी सेल्फ़ चार्जिंग फ़ंक्शन से लैस होगी।
Nissan Qashqai की कीमत
फिलहाल Nissan Qashqai की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस कार को लगभग 25 से 30 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।