भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं, तो MX Moto MX9 पर आपको एक नजर जरुर डालनी चाहिए। डेढ़ लाख से कम कीमत में मिलने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर्स की भरामार है और इसकी रेंज भी शानदार है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
MX Moto MX9 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो MX Moto MX9 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सुविधा के लिए 17 इंच की व्हील और बेहतरीन ब्राइटनैस, वाइड एंगल और रोशनी वाली एलईडी हेडलाइट, टीएफटी स्क्रीन, नैविगेशन, साउंड सिस्टम, स्मार्ट ऐप, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड और हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट, टेलीस्कोप, नेवीगेशन बटन, बूट स्पेस ,डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जर ,फास्ट चार्जर और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि MX Moto MX9 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने पावरफुल बैटरी पैक और 4 kW का पावरफुल मोटर हब का उपयोग किया है, जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में 120-148 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम बनाता है। वहीं इसकी टॉस स्पीड 80 km/Hr की है। बता दें कि इस बाइक की बैटरी पर कंपनी 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वॉरेंटी प्रदान करती है। वहीं इसकी बैटरी को चार्ज करने में महज 3 घंटे का समय लगता है।
MX Moto MX9 की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में आप MX Moto MX9 इलेक्ट्रिक बाइक को महज 1.46 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में कम कीमत पर ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।