Morris Garages ने EV मार्केट में अपना राज जमाने के लिए अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को उतार दिया है, जो काफी दमदार फीचर्स के साथ आती है। ये कार लुक के मामले में भी लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसकी रेंज भी काफी दमदार है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Contents
MG ZS EV के फीचर्स
MG ZS EV के फीचर्स की बात करें अगर तो इस कार में आपको सुविधा के लिए प्रीमियम इंटीरियर के साथ अपने सेग्मेंट में पहली बार ड्यूल पेन पैनोरमिक स्काईरूफ, डिजिटल ब्लूटूथ की (चाबी), रियर ड्राइव असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आई-स्मार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
साथ ही इसमें डिजिटल क्लस्टर में 17.78 सेमी (7.0 इंच) की एलसीडी स्क्रीन, 10.1-इंच की एचडी टचस्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और 5 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
MG ZS EV की बैटरी और रेंज
बता दें कि MG ZS EV में कंपनी द्वारा 52.6kwh की सॉलिड बैटरी और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार को सिंगल चार्ज में लगभग 461km तक की रेंज प्रदान करता है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 196.6bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट भी देता है।
बता दें कि इस कार में आपको चार्जिंग के लिए 2 फास्ट चार्जर मिलते हैं।
- इसमें पहले नंबर पर 50 kW का डीसी चार्जर है, जो महज 60 मिनट में इस कार को 0-80 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर देता है।
- वहीं इसके दूसरे विकल्प में आपको 7.4 kW का AC चार्जर भी दिया जाता है, जो इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 9 घंटे का समय लगाता है।
MG ZS EV के सेफ्टी फीचर्स
MG ZS EV में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरे और हिल डीसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलटी कंट्रोल (ईएससी) के साथ ड्राइव असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टशन फीचर (बीएसडी), लेन चेंज असिस्ट और साथ ही रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
MG ZS EV की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो MG ZS EV को आप भारतीय मार्केट में 18.98 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 25.20 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।