Mercedes कंपनी ने अब EV मार्केट में एक बार फिर बड़ा बवाल मचाने का फैसला कर लिया है। दरअसल, कंपनी जल्द ही अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz EQA को मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ये कार लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक के मामले में एक नया लग्जरी ब्रांड बनने वाली है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Mercedes-Benz EQA के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Mercedes-Benz EQA में MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और आवाज नियंत्रण की सुविधा मौजूद है। वहीं इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, अटेंशन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
बैटरी और रेंज
Mercedes-Benz EQA को कंपनी ने 70.5 kWh के बैटरी पैक से लैस रखा है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 560 किलोमीटर तक की रेंज कवर करती है। वहीं इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो इस कार को 188 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क पैदा करके देता है। कंपनी का दावा है कि ये कार मात्र 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
Mercedes-Benz EQA की संभावित कीमत
अबतक Mercedes-Benz EQA की भारत में लॉन्च या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि ये कार लगभग 60 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर मार्केट में एंट्री ले सकती है।