दुनियाभर के मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के बाद अब सभी कंपनियों ने पेट्रोल डीजल गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर लिया है। इस बीच अब इस सेगमेंट पर राज करने के लिए Mercedes ने भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है।
इसका नाम है Mercedes-Benz EQA EV, जो लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक के मामले में सभी कंपनियों की वाट लगाने वाली है। लग्जरी लुक के साथ ही ये कार काफी ब्रांडेड फीचर्स से भी लैस होगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Mercedes-Benz EQA EV के फीचर्स
बता दें कि Mercedes-Benz EQA EV लुक के मामले में तो लग्जरी होने ही वाली है। इसके साथ ही फीचर्स के मामले में भी ये लग्जरी कार बेहद शानदार होगी। इसमें आपको MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले और आवाज नियंत्रण की सुविधा मौजूद है। वहीं इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इस कार में कई एयरबैग्स, अटेंशन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल होने वाले हैं।
Mercedes-Benz EQA EV का इंजन
इंजन की बात की जाए तो Mercedes-Benz EQA EV में 70.5 kWh के मजबूत बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाने की उम्मीद है, जो 188 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं रिपोर्ट्स का कहना है कि ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 560 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम होगी। कुछ अन्य रिपोर्ट्स का दावा है कि ये कार मात्र 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
Mercedes-Benz EQA EV की संभावित कीमत
फिलहाल कंपनी द्वारा Mercedes-Benz EQA EV की कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि जाहिर तौर पर Mercedes एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी है, जिसके गाड़ियों की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। ऐसे में रिपोर्ट्स का कहना है कि इस कार को लगभग 60 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।