Maruti की गाड़ियां हमेशा से हीं भारतीय मार्केट में लोगो की पहली पसंद रही हैं। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, लेकिन लोग आज भी Maruti Suzuki WagonR के दीवाने हैं। कम बजट वाले लोगों को तो ये कार बेहद ही ज्यादा पसंद आती है। लोग इसके लुक से लेकर फीचर्स और इंजन तक के मामले में इस कार को पसंद करते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Maruti Suzuki WagonR के फीचर्स
Maruti Suzuki WagonR के फीचर्स की बात करें अगर तो ये धांसू कार मार्केट में एंड्रॉइड ऑटो और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक-आउट B-पिलर, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स से लैस होकर आती है।
इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि Maruti Suzuki WagonR में कंपनी ने 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 67bhp की पीक पावर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। वहीं ये तगड़ी कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ भी आती है, जो 90bhp की मैक्स पावर और 113Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। खास बात तो यह है कि इस कार में आपको लगभग 26-30kmpl तक का बेहतरीन माइलेज मिल जाता है।
Maruti Suzuki WagonR की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Maruti Suzuki WagonR को भारतीय मार्केट में महज 5.39 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट भारत में 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।