Maruti की गाड़ियों को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में काफई ज्यादा पसंद किया जाता है। अबतक कंपनी ने मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की हैं, जिसमें से एक Maruti Suzuki Swift भी है। इस कार को समय-समय पर कंपनी अपग्रेड करके नए वेरिएंट के साथ भी लाती रहती है।
ऐसा ही जल्द एक बार फिर होने वाला है और Maruti एक बार फिर अपने इस कार का नया मॉडल यानी Maruti Suzuki Swift 2024 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जो पहले के मुकाबले हर मामले में बेहतर होगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
मिलेंगे ज्यादा बेहतर फीचर्स
बता दें कि Maruti Suzuki Swift 2024 में पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर और धाकड़ फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको संभावित तौर पर वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस कंट्रोल, ओवर-द-एयर अपडेट और स्मार्टप्ले जैसे फीचर्स के साथ प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, एडीएएस और 6 एयरबैग जैसे धांसू फीचर्स भी मिल सकते हैं।
इंजन भी होगा ज्यादा पावरफुल
Maruti Suzuki Swift 2024 का इंजन भी पहले से ज्यादा बेहतर दिया जाएगा। इसमें नई Swift में आपको 1.02 लीटर के पावरफुल हाइब्रिड इंजन से लैस हो सकती है, जिसमें आपको ज्यादा पावर के साथ पहले से बेहतर माइलेज भी मिल सकता है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में आपको 32-40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने को मिल सकता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Swift की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 9.03 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। ऐसे में Maruti Suzuki Swift 2024 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है।