Maruti ने भारतीय मार्केट में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियों के बदौलत काफी लोकप्रियता हासिल कर रखी है। यहां मारुति की SUV गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिसमें से एक Maruti Suzuki Grand Vitara भी है। ये पावरफुल SUV लुक से लेकर हर मामले में काफी दमदार है और इसके फीचर्स से लेकर कीमत तक काफी दमदार है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स हैं टॉप क्लास
Maruti Suzuki Grand Vitara के फीचर्स की बात करें अगर तो इस पावरफुल SUV में सुविधा के लिए 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, सनरूफ, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,डिजिटल स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, पावर एसी, 6 सीटर एयरबैग, डिजिटल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,जीपीएस सिस्टम और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Maruti Suzuki Grand Vitara में कंपनी ने 2 इंजन ऑप्शन प्रदान किए हैं। इसमें पहले नंबर पर 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जबकि इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। इसकी मदद से ये कार 87 – 101.64 bhp की पावर और 122 Nm – 136.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करते हैं।
माइलेज की बात करें अगर तो ये तगडी SUV के पेट्रोल वेरिएंट में 22 kmpl जबकि सीएनजी हाईब्रिड वेरिएंट में 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का धांसू माइलेज देखने को मिल जाता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में आप Maruti Suzuki Grand Vitara के बेस मॉडल को महज 10.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 20.09 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर उपलब्ध है।