Maruti कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पावरफुल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। कंपनी द्वारा हर सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की गई है, जो लोगों के दिल पर राज करती हैं। वहीं अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक मार्केट में भी अपना हाथ जमाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, Maruti भारतीय EV मार्केट में बहुत जल्द अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVX को उतारने वाली है, जो लुक…फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में Nexon EV को पछाड़ देगी। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Maruti Suzuki eVX के फीचर्स
Maruti Suzuki eVX में सुविधा के लिए काफी शानदार और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, एलइडी डिस्पले, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, पावर एसी, पावर मिरर, पावर विंडो, एयर बैग, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, बेकलाइट, डिजिटल इंडिकेटर और साइड मिरर जैसे फीचर्स शामिल रह सकते हैं।
बैटरी और रेंज
बता दें कि Maruti Suzuki eVX को दो बैटरी ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में उतारने की प्लानिंग है, जो इस कार को बेहतरीन पावर के साथ लंबी रेंज भी प्रदान करेंगे। इसमें पहले ऑप्शन में 60 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है, जो 550 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने वाला होगा।
वहीं दूसरे ऑप्शन में 50 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है, जो इस कार को 400 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इतना ही नहीं बल्कि इस कार में आपको 7Kw का BLDC मोटर भी देखने को मिल सकता है, जिसकी मदद से ये कार लगभग 140 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड से दौड़ पाने में सक्षम होगी।
Maruti Suzuki eVX की संभावित कीमत
Maruti Suzuki eVX की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी द्वारा आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ये कार 22 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।