Maruti की गाड़ियां सिर्फ SUV हीं नहीं बल्कि 7 सीटर सेगमेंट में भी लोगों के दिल पर राज करती हैं। कंपनी की ऐसी ही एक धांसू 7 सीटर है Maruti Suzuki Ertiga, जो फिलहाल कम कीमत में इस सेगमेंट पर राज कर रही है। किफायती कीमत में होने के बावजूद इस कार में फीचर्स की भरामार है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Maruti Suzuki Ertiga में आपको एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) के साथ क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भी इस 7 सीटर में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं इसके अलावा कार के टॉप मॉडल में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें अगर तो Maruti Suzuki Ertiga में 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 102bhp की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं इस कार में आपको लगभग 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिल जाता है।
Maruti Suzuki Ertiga की कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Maruti Suzuki Ertiga को भारतीय मार्केट में सिर्फ 8.69 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट भारत में 13.03 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।